पटना : देश में कोरोना का कहर अब बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11 हजार 929 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 20 हजार 922 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 311 मरीजों की जान भी जा चुकी है। कुल मरने वालों का आंकड़ा 9195 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के 1 लाख 49 हजार 348 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि 1 लाख 62 हजार 379 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। महाराष्ट्र में फिर 3427 नए मरीज मिले। अब यहां संक्रमितों की संख्या 1 लाख 4 हजार 568 हो गई है। इसके साथ ही सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 51 हजार 392 पहुंच गई। जबकि 3830 लोगों ने दम तोड़ दिया है। संक्रमण मामले में तमिलानाडु दूसरे नंबर पर है, जहां बीते 24 घंटे में 1989 नए केस सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या 42687 हो गई है। इनमें 18 हजार 881 मरीज एक्टिव हैं। हालांकि 23 हजार 409 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
चीन में मिले 57 नए पॉजिटिव
चीन के बीजिंग में रविवार को कोरोना के 57 नए केस आए। पिछले 2.5 महीने में चीन में पहली बार इतने मरीज एक साथ मिले हैं। सभी मरीज दक्षिण बीजिंग स्थित मीट और सब्जी मार्केट के हैं। मार्केट के पास के 11 पॉश इलाकों में लोगों को घर में रहने को कहा गया है। फिलहाल मार्केट को बंद करा दिया गया है और पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।