पटना : राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात एक कोरोना मरीज मिला। दीघा निवासी 26 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा जमुई जिले के सोनो और झाझा प्रखंड में एक-एक मरीज मिले हैं। लखीसराय के मोहद्दीनगर में भी 27 साल की महिला संक्रमित पाई गई है। मधुबनी के लदनिया में 35 साल का युवक और पनौल में 22 साल की युवती संक्रमित पाई गई है। प्रदेश में कोरोना की चपेट में अब तक 1018 लोग आ चुके हैं। इससे पहले देर शाम को आई रिपोर्ट में सीवान में चार, नवादा में एक और वैशाली में दो मरीज मिले थे।
पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 100
राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 100 हो गई है। जबकि यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है। 36 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं लखीसराय में कोरोना की चपेट में अब तक 13 लोग आ चुके हैं। जमुई में यह आंकड़ा तीन हो गया है। मधुबनी में 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं।