पटना : बिहार के दो और जिलों में शुक्रवार की दोपहर कोरोना ने दस्तक दे दी। सहरसा में दो और सुपौल में एक पॉजिटिव मरीज मिला है। सहरसा के सौरबाजार में 13 साल के दो बच्चे और सुपौल के बलुआ बाजार में 16 साल का किशोर पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि सुपौल निवासी किशोर सहरसा में ही रह रहा है। इससे सुपौल में फिलहाल खतरा कम है। इनके अलावा कटिहार जिले के गेड़ाबादी में 40 साल की महिला भी संक्रमित पाई गई। वहीं, दरभंगा जिले के बिरौल में तीन नए केस मिले। तीनों पुरुष हैं, जिनकी उम्र- 38,47 और 50 साल है। सूबे में कोरोना वायरस से अब तक 563 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
सात में छह संक्रमित दूसरे राज्य से आए हैं
शुक्रवार की दोपहर मिले सात नए मरीजों में छह मरीज दूसरे राज्य से आए हैं। इन प्रवासियों की वापसी के दौरान ही इन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। इधर, कोशी में मधेपुरा में पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिल गया था। अब सहरसा और सुपौल में भी पॉजिटिव मरीज आने के बाद कोशी का कहर शुरू हो गया है। साथ ही अब प्रदेश के 35 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है।