पटना : कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में तेजी से फैल रहा है। पिछले दो दिनों से 1100 से ज्यादा मरीज मिले रहे हैं। ऐसे में पूरे बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की मंगलवार को घोषणा हो सकती है। सोमवार को सूबे के राजभवन से लेकर मुख्य सचिव के दफ्तर तक कोरोना ने दस्तक दी। राजभवन की सुरक्षा में तैनात 15 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य सचिव दीपक कुमार के दफ्तर के पांच कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार भी संक्रमित पाए गए हैं। बता दें सोमवार को सूबे में 1116 नए पॉजिटिव केस मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या 17421 हो गई है। इस दिन कोरोना से पांच डॉक्टरों की मौत हो गई। जबकि पांच और संक्रमितों ने जान गंवाई।
निजी अस्पताल में भी अब कोरोना का इलाज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सूबे के निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए इच्छुक अस्पताल प्रबंधन अपने-अपने जिले के सिविल सर्जन के यहां आवेदन जमा कर सकते हैं। सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल के संसाधनों की जांच और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर आश्वास्त होने के बाद कोरोना इलाज की अनुमति दी जाएगी।