याज्विन क्लासेस ने देश भर के जेईई और नीट के छात्रों को मुफ्त में 60 दिनों से ज्यादा कराई तैयारी

पटना : देश के बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान जो नहीं कर पाए वो याज्विन क्लासेस ने किया है। छपरा के जोगीनिया कोठी स्थित याज्विन क्लासेस ने JEE और NEET में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 60 दिनों से ज्यादा की फ्री लाइव लेक्चर्स द्वारा तैयारी कराई। कोचिंग के डायरेक्टर शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि किसी-किसी सप्ताह में 7 दिनों तक फिजिक्स की क्लास हुई है। इस फ्री क्रैश कोर्स में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और बिहार के अलग-अलग हिस्सों के छात्रों ने भाग लिया। डायरेक्टर शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि उनके पुराने अनुभव का फायदा मिला, जिस कारण ये सभी क्लासेस बिना किसी रुकावट अच्छी से चलती रहीं और जो भी छात्र जुड़े थे उनकी पढ़ाई पर लॉकडाउन का असर नहीं पड़ा। संस्थान से जुड़ी  जानकारी के लिए विद्यार्थी या अभिभावक 7870069202/7000821923 पर संपर्क कर सकते हैं। या फिर Email: [email protected] पर भी संपक कर सकते हैं।

कई बड़े संस्थानों में पढ़ा चुके हैं कोचिंग के डायरेक्टर 
बता दें याज्विन क्लासेस के निर्देशक खुद JEE MAINS क्वालिफाइड हैं और मैकेनिकल इंजीनियरिंग किए हैं। कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर थोड़े समय के लिए Accenture मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब किया, लेकिन फिजिक्स में दिलचस्पी होने के कारण जॉब छोड़कर आकाश इंस्टीट्यूट में फिजिक्स के फैकल्टी पॉजिशन पर ज्वाइन किया। इसके बाद RAO IIT मुंबई में फिजिक्स फैकल्टी रहे। अब इन्होंने छपरा में अपना कोचिंग शुरू किया है। इनका उद्देश्य है कि छपरा के विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा मिले, जिससे यहां के ज्यादा से ज्यादा बच्चे JEE और NEET जैसी परीक्षाओं में छपरा में ही रहकर सफलता पा सके। इनकी टीम में जो भी शिक्षक हैं वो अपने विषय के एक्सपर्ट हैं। अगर, ऐसे ही सक्षम और होनहार युवा वापस बिहार आने लगे और इसी लगन से मेहनत करने लगे तो हमें भरोसा है कि अपना बिहार शिक्षा जगत में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *