राम मंदिर के निर्माण कार्य का उद्‌घाटन अगस्त में, अब नेपाली पीएम ने ‘राम’ की नागरिकता पर उठाए सवाल

पटना : बहुप्रतिक्षित राम मंदिर के निर्माण कार्य का अगले महीने शुभारंभ हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त में अयोध्या का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान तीन या पांच अगस्त को पीएम राम मंदिर के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा रहेंगे। बता दें मंदिर निर्माण का शिलान्यास 1989 में हुआ था। इसके बाद मंदिर निर्माण का मामला कोर्ट में चला गया। पिछले साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला सुनाया। जबकि बाबरी मस्जिद के लिए उसी शहर में दूसरी जगह पर जमीन देने का फैसला दिया।

नेपाल में ही असली अयोध्या
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अब भगवान राम और अयोध्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ओली का कहना है भगवान राम भारतीय नहीं, बल्कि नेपाली थे। भारत में नकली अयोध्या है। असली अयोध्या नेपाल में है। ओली ने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *