Covid-19 : कोरोना पॉजिटिव ने क्वारेंटाइन सेंटर में की आत्महत्या, आज मिले 138 केस

पटना : बिहार में गुरुवार की दोपहर 2 बजे तक कोरोना (Corona) के 138 और मरीज मिले हैं। सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1812 हो गई है। आज पूर्णिया में पांच, बेगूसराय में 17, समस्तीपुर में 8, बांका में 15, दरभंगा में 4, औरंगाबाद में 8, गया में 6, खगड़िया में 19, सासाराम में 18 नए मरीज मिले हैं। इधर, हाजीपुर (Hajipur) में एक क्वारेंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में आत्महत्या करने वाले युवक की भी कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई है। बता दें कि युवक ने राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में फांसी लगाकर जान दे दी थी। यहां सोनपुर (Sonpur) गांव में तीन प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हाजीपुर (Hajipur) के सोनपुर में कोरोना (Corona) का हॉट स्पॉट बना है। यहां अब तक सात पॉजिटिव केस मिले हैं।

प्रदेश में 576 मरीज हुए हैं ठीक
बिहार में कोरोना (Corona) से अब तक 576 लोग जंग जीत चुके हैं। सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि प्रवासियों के कारण हुई है। गुरुवार की दोपहर तीन बजे भी दिल्ली के आनंद विहार से श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) से सैकड़ों प्रवासी अररिया आ रहे हैं। इसके अलावा मुंबई – मुजफ्फरपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) से मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके के सैकड़ों प्रवासी आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *