Covid-19 : खगड़िया में कोरोना से मौत, बिहारी में 10वीं मौत, डब्ल्यूएचओ कर्मी भी पॉजिटिव

पटना : बिहार में कोरोना (Corona) से 10वीं मौत हो चुकी है। खगड़िया निवासी 45 साल की महिला की बेगूसराय में मौत हो गई। इधर, राजधानी पटना, पूर्णिया और नवादा में कोरोना (Corona) के नए मरीज मिले हैं। पटना (Patna) में आठ नए पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें पांच बाढ़, मोकामा में एक, बख्तियारपुर में एक और नौबतपुर में एक कोरोना (Corona) मरीज मिला है। यहां अब तक 175 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। पूर्णिया (Purnea) में पांच नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन दिल्ली और दो मुंबई से आए हैं। पांचों कोरोना पॉजिटिवों (Corona Positive) को जलालगढ़ क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें जिला मुख्यालय में आइसोलेट किया गया है। पूर्णिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 34 हो गई है। इसमें 32 एक्टिव मरीज हैं।

नवादा में सात नए मरीज मिले
नवादा जिले में कोरोना (Corona) के सात नए मरीज मिले हैं। इनमें डब्ल्यूएचओ का भी कर्मी है। इनके अलावा एक एंबुलेंस कर्मी और पांच प्रवासी हैं। यहां वायरस से अब तक 47 लोग संक्रमित हुए हैं। इधर, पटना स्थित एनएमसीएच से कोरोना (Corona) के पांच और मरीज ठीक होकर घर गए। कोरोना से जंग जीतने वालों में पटना के अकबरपुर निवासी किशोर यादव, पंडारक निवासी नमदेव यादव, बेलछी निवासी श्रवण राम, बेलछी निवासी विकास कुमार, बरौनी निवासी मनोज कुमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *