पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा, एंटी टेररिज्म डे पर साइट हैक

पटना : एंटी टेररिज्म डे पर पटना लॉ कॉलेज (Patna law college) की वेबसाइट पर गुरुवार को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा भी लगा है और सबसे ऊपर लिखा है- हैक्ड बाय हंटर बाजवा। उसके नीचे लिखा गया है- पाकिस्तान जिंदाबाद। वी आर पाकिस्तानी हैकर्स। रोज ढेर सारी वेबसाइट्स हैक करते हैं, आज आपकी बारी है। आगे लिखा है- ब्लैकलीट्स, पाक साइबर अटैकर, डेड एडर्स क्र्यू, पाक घोस्ट आर्मी, पाक साइबर स्कल्स, पाक साइबर थंडर्स। कॉलेज की वेबसाइट हैक होने की जानकारी के बाद प्राचार्य प्रो. मो. शरीफ ने कहा कि किसी ने बदमाशी की है। फिलहाल वेबसाइट ठीक हो गया है।

पिछले साल शिक्षा विभाग की वेबसाइट हुई थी हैक
पटना लॉ कॉलेज (Patna law college) की वेबसाइट हैक करने से पहले भी हैकर्स बिहार की कई वेबसाइट को हैक कर चुके हैं। पिछले साल हैकरों ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया था। 18 अगस्त 2019 को हैकरों ने विभाग की वेबसाइट को हैक कर खुद को रूटायिल्दिज तुर्किश बताया था। हैकरों ने लिखा था- वी लव पाकिस्तान, योर पॉवर इज नॉट इनफ टू स्टॉप मुस्लिम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *