पटना : बिहार में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 1607 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में 112 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि 37 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तीन मई के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों में 788 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस महामारी को लेकर अब तक 53361 लोगों के सैंपल की जांच हुई है। जबकि नौ लोगों की मौत हो गई है।
कई जिलों के प्रवासी क्वारेंटाइन पूरा कर गए घर
भागलपुर, बांका, दरभंगा, नालंदा, किशनगंज, शेखपुरा समेत कई जिलों के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों से प्रवासी 14 दिन का क्वारेंटाइन पूरा कर अपने-अपने घर गए। इन सभी की स्वास्थ्य जांच की गई और फिर सरकारी योजना का लाभ देकर घर भेजा गया।