पटना : देश में कोरोना के कहर से हर कोई परेशान है। इसके साथ ही कोरोना से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य हर दिन सामने आ रहे हैं। अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डॉक्टर रमन आर गंगाखेडकर के मुताबिक कोरोना के 80 फीसदी मामलों में वायरस का लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करना डॉक्टरों के लिए चुनौती हो गई है। वैज्ञानिक के मुताबिक वायरस का संक्रमण का लक्षण कुछ लोगों में इसलिए नहीं दिख रहा, क्योंकि उनका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है। इस कारण वायरस उन पर हावी नहीं हो पाता। हालांकि ऐसे लोग दूसरे को संक्रमित कर सकते हैं। इससे पहले केरल स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दर्जन भर उनके यहां ऐसे मरीज आए हैं, जिनमें कोरोना का लक्षण 14 नहीं, बल्कि 28 दिनों बाद नजर आया। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया दिल्ली में 736 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 186 लोग थे, जिनमें कोरोना का कोई लक्षण ही नहीं था। जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार 14 दिन में कोरोना का लक्षण दिखने लगता है। ऐसे में आमलोगों को और सतर्क और बचाव कार्य करने की जरूरत है।
राजस्थान में आज मिले 57 नए मरीज
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 57 नए मरीज मिले। दो मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 43 पॉजिटिव केस जयपुर के ही है। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1535 हो गई है। देश में मरीजों की संख्या 17 हजार पार कर चुकी है।