पटना : बिहार में रविवार की शाम एक साथ 18 नए पॉजिटिव केस आए। इसके साथ ही कोरोना वायरस ने जहानाबाद में भी दस्तक दिया। जिले में एक मरीज मिला है। इसके अलावा रोहतास में छह, गोपालगंज में पांच और दोपहर में चार मरीज मिले थे। गोपालगंज में रविवार को अब तक कुल नौ पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा पूर्वी चंपारण में चार और अरवल में तीन मरीज मिले हैं। पूर्वी चंपारण में मिले मरीजों में तीन लोग मुंबई और एक दिल्ली से आया है। अब प्रदेश में वायरस संक्रमितों की संख्या 274 हो गई है। बता दें कि सूबे के अब 22 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है। एक दिन पहले अरवल और दो दिन पहले मधेपुरा और औरंगाबाद में वायरस का पहला मरीज मिला था। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में कुल 251 लोग संक्रमित थे। रविवार को अब तक 19 नए मरीज सामन आए हैं।
प्रदेश के 38 जिलों में 22 में पहुंचा वायरस
बिहार के 38 जिलों में से 22 जिलों में कोरोना पहुंच चुका है। इसकी शुरुआत मुंगेर जिले से हुई थी। मुंगेर में 22 मार्च को बिहार में कोरोना का पहला मरीज मिला था। इसके बाद पटना, सीवान और नालंदा में केस सामने आए। पिछले एक हफ्ते में चार नए जिले में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है।