पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 96 हो गई है। रविवार को सूबे में 10 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें डॉक्टर भी शामिल हैं। बिहारशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद बिहारशरीफ के डीएम और एसपी समेत जिले के 30 पदाधिकारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है, क्योंकि सभी एक बैठक में संक्रमित डॉक्टर के साथ शामिल हुए थे। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम, एसपी, सिविल सर्जन समेत सभी 30 पदाधिकारी क्वारेंटाइन में रहेंगे। इसके अलावा बिहारशरीफ में तीन, मुंगेर में तीन और बक्सर में दो नए मरीज मिले हैं। जबकि भोजपुर में पहला मरीज मिला।
चार दिनों में 1.84 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग
बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए डोर-टू-डोर सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पिछले चार दिनों में 1.84 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। वहीं, सूबे में अब तक 10401 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। करीब 42 मरीज ठीक हो चुके हैं।