Covid-19 : लॉकडाउन में छूट पड़ सकता है महंगा, Who ने कहा -कोरोना का बुरा रूप देखना बाकी है

पटना – देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी ओर गिरती अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट दे दी है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (Who) ने दुनिया को चेताया और कहा है कि कोरोना का बुरा रूप देखना अभी बाकी है। यानी कोरोना को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जो स्थिति है, इससे कहीं अधिक खराब स्थिति होने वाली है। Who ने सभी देशों से एहतियात बरतने की अपील की है। इधर, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 47 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1336 नए मरीज मिले हैं। अब देश में कोरोना के 18601 मरीज हैं। इनमें करीब 15 हजार मरीज एक्टिव हैं। जबकि अब तक कुल 601 लोगों की मौत हो चुकी है।

मरीज ठीक हो रहे, पर लक्षण नहीं दिखना चुनौती
बता दें कि देश में कोरोना के अब तक 3285 मरीज ठीक हो चुके हैं। लेकिन, चिकित्सकों के सामने यह चुनौती है कि औसतन 69 मरीजों में कोरोना का लक्षण नहीं दिख रहा है। अब जब मरीजों में कोरोना का लक्षण ही नहीं दिखेगा तो वे लोग कोरोना की जांच कराने नहीं जाएंगे और दूसरे को भी संक्रमित करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *