पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 6204 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोना से जुड़ा आंकड़ा जारी किया। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक सूबे में 698 नए मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 33 हजार 840 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 6 लोगों की जान चली गई। कुल 1243 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, राजधानी पटना में फिर सबसे ज्यादा 180 नए मरीज सामने आए हैं। गौरतलब है कि सूबे में अब तक 2 लाख 26 हजार 392 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
किस जिले में कितना बढ़ा संक्रमण
अररिया-25, अरवल-1, औरंगाबाद-50, बांका-2, बेगूसराय-10, भागलपुर-15, भोजपुर-10, बक्सर-10, दरभंगा-17, पूर्वी चंपारण-11, गया-15, जमुई-6, जहानाबाद-12, कैमूर-5, कटिहार-18, खगड़िया-2, किशनगंज-7, लखीसराय-8, मधेपुरा-12, मधुबनी-29, मुंगेर-7, मुजफ्फरपुर-28, नालंदा-17, नवादा-2, पटना-180, पूर्णिया-41, रोहतास-6, सहरसा-25, समस्तीपुर-17, सारण-25, शेखपुरा-2, शिवहर-7, सीतामढ़ी-22, सीवान-4, सुपौल-21, वैशाली-23 और पश्चिमी चंपारण में 3 नए मरीज मिले हैं।