पटना : कोरोना से जारी जंग में झारखंड जीत की ओर बढ़ रहा है। सूबे के दो जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं। जी हां, झारखंड सरकार ने धनबाद और हजारीबाग को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है। धनबाद निवासी दो और हजारीबाग के तीन संक्रमित ठीक हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश के 11 जिले कोरोना की चपेट में आए थे, जिनमें दो जिले वायरस मुक्त हो गए। सबसे अधिक प्रभावित राजधानी रांची है। वहीं, बिहार में संक्रमित जिलों में एक भी कोरोना मुक्त नहीं हो सका है। वैसे जिलों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। या फिर चंद दिनों में पॉजिटिव केस मिल जा रहे हैं। बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 482 है। जबकि 30 जिले कोरोना की चपेट में हैं। इनमें पांच जिले रेड जोन में हैं।
प्रवासियों को क्वारेंटाइन करने में चूक से बढ़ सकते हैं मरीज
बिहार में अलग-अलग राज्यों से लाखों लोग आने वाले हैं। इनके आने का सिलसिला शुरू भी हो चुका है। शनिवार को जयपुर से करीब 1200 लोग बिहार आए हैं। ऐसे में परदेसियों की स्क्रीनिंग और क्वारेंटाइन में थोड़ी सी चूक से सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि क्वारेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं।