पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई बदलाव किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना एम्स को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समर्पित किया गया। वहीं, अन्य जिलों के लोगों का भी इलाज के लिए अस्पताल तय कर दिए गए। नई व्यवस्था के तहत पीएमसीएच में अब सिर्फ – पटना, सारण, सीवान और गोपालगंज के मरीजों का इलाज होगा। 2. एनएमसीएच में : भोजपुर, बक्सर, वैशाली, रोहतास और कैमूर के मरीजों का इलाज होगा। 3. डीएमसीएच में : दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, बेगूसराय के मरीजों का इलाज किया जाएगा। 4. जेएलएनएमसीएच में : भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और लखीसराय के मरीजों का इलाज होना है। 5. एसकेएमसीएच में : सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर के मरीजों का इलाज होना है। 6. एएनएमसीएच में : गया, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल के मरीजों का इलाज होना है। 7. वीएमआई में : नालंदा, नवादा और शेखपुरा के मरीजों का इलाज होगा। 8. जीएमसीएच में : पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के मरीजों का इलाज होना है। 9. जेकेठीएमसीएच में : सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज के मरीजों का इलाज होगा।
अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए होगा अलग वार्ड
कोरोना मरीजों के इलाज के साथ एहतियात भी बरतने का निर्देश जारी किया गया है। अस्पतालों के अधीक्षक और प्राचार्य को अलग भवन चिह्नित कर कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने निर्देश जारी किया है।