पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) में कोरोना (Corona) के संक्रमण का खतरा है। इसलिए रांची के रिम्स हॉस्पिटल से उन्हें पैरोल पर उनके घर भेजा जाएगा। चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू की उम्र 70 साल है और इस उम्र के लोगों में कोरोना (Corona) के संक्रमण का खतरा अधिक होता है। यह बातें झारखंड के कृषि मंत्री बादल ने कही। मंत्री ने कहा कि जेल में बंद कैदियों को पैरेल पर छोड़ने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि लालू को पैरोल पर छोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री से बात हो गई है। बता दें तमाम राज्यों में कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा रहा है। ताकि जेल में कोरोना के संक्रमण का खतरा कम हो।
एक दिन पहले लालू ने घर में रहने की दी थी नसीहत
बता दें एक दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लोगों को घर में रहने की नसीहत दी थी। लालू ने ट्वीट किया था- जो घर से बाहर निकले उसे टोकना होगा, कोरोना को रोकना है तो अपने कदमों को रोकना होगा। लोग बिना किंतु परंतु घर में आराम करें। बड़े बेटे तेजप्रताप ने भी लोगों को कोरोना से बचने के लिए घर में रहने की सलाह दी थी।