पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में शनिवार को काफी इजाफा हुआ। कुल संक्रमितों की संख्या 1.33 लाख पहुंच गई है। शनिवार को राजधानी पटना समेत चार जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। पटना में सबसे अधिक 315 मरीज मिले। जबकि मधुबनी में 112, अररिया में 104 और गोपालगंज में 104 केस आए। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-98, पूर्णिया-81, पश्चिमी चंपारण-81, समस्तीपुर-80, पूर्वी चंपारण-71, भागलपुर-69, कटिहार-67, सहरसा-64, गया-53, सुपौल-51 और वैशाली-50, मधेपुरा-47, नालंदा-44, किशनगंज-42, जमुई-43, दरभंगा-36, बांका-35, लखीसराय-32, रोहतास-32, सीतामढ़ी-30, औरंगाबाद-29, सीवान-26, बक्सर-26, मुंगेर-25, भोजपुर-25, शेखपुरा-23, जहानाबाद-20, अरवल-18, नवादा-16, शिवहर-12, कैमूर-05, खगड़िया-04 मरीज सामने आए हैं।
अगले महीने से अनलॉक में छूट बढ़ेगी तो और सतर्कता बरतना होगा
सितंबर में अनलॉक के तहत केंद्र और राज्य स्तर पर कई तरह की छूट दी जाएगी। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को रोकने या कम करने के लिए आम लोगों को और जागरूक होने की जरूरत होगी। खासतौर पर युवा पीढ़ी को, क्योंकि सितंबर में कई विश्वविद्यालयों द्वारा लंबित परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग निश्चित तौर पर करना होगा।