पटना : देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में इस वायरस से संक्रमित 57 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। अब तक 775 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1429 नए पॉजिटिव मरीज मिले। अब संक्रमितों की संख्या 24506 हो गई है। हालांकि, 5063 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, दुनिया भर में अब तक 27 लाख 91 हजार लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 18 लाख 14 मरीज एक्टिव हैं। जबकि एक लाख 96 हजार लोगों की मौत हो गई है। यह वायरस 185 देशों में फैल चुका है।
महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली व राजस्थान ज्यादा प्रभावित
बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 6817 केस आए हैं। इनमें 5676 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 301 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 2815 केस में 127 लोगों की जान गई है। दिल्ली में 2514 संक्रमित मिले हैं और 53 की मौत हो चुकी है। वहीं, राजस्थान में 2034 संक्रमितों में 1777 एक्टिव हैं और 27 संक्रमित की मौत हो चुकी है।