पटना : बिहार का मुंगेर जिला कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पाट बन चुका है। जिला पूरी तरह से इस महामारी की चपेट में आ गया है। यही कारण है कि शुक्रवार को यहां 31 नए मरीज मिले। देर शाम आई रिपोर्ट में नौ लोग पॉजिटिव मिले। अब यहां संक्रमितों की संख्या 62 हो गई है। जबकि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 223 हो गई। इस दिन 53 नए पॉजिटिव मिले। इधर, राजधानी पटना के हार्ट डाकबंगला में भी एक पुरुष मरीज मिला है।
देश में 24 हजार से ज्यादा संक्रमित, 767 मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 24 हजार से अधिक हो गई है। इस दिन 46 लोगों की जान चली गई। इनमें महाराष्ट्र में 18, गुजरात में 15, राजस्थान में चार, मध्यप्रदेश और बंगाल में तीन-तीन, तमिलनाडु में 2 और केरल में एक लोग की मौत हो गई। अब तक 723 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि 4814 मरीज ठीक भी हुए हैं।