Covid-19 : देश में 900 से ज्यादा मौतें, सिर्फ 5 राज्यों में 80 फीसदी ने तोड़ा दम

पटना : देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है। इतनी मौतों में 80 फीसदी मरीजों की मौत सिर्फ पांच राज्यों में हुई है। सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 369 संक्रमितों की जान चुकी है। इसके बाद गुजरात में 17.34 प्रतिशत में 162, मध्यप्रदेश में 11.78 प्रतिशत (110), दिल्ली में 5.78 प्रतिशत (54) और राजस्थान में 4.92 प्रतिशत (46 लोगों) की मौत हो चुकी है। देश में संक्रमितों की संख्या 29435 हो गई है। इनमें 21632 एक्टिव मरीज हैं। जबकि 6869 मरीज ठीक भी हुए हैं।

राज्यवार जानें मौत का आंकड़ा
बता दें कि कोरोना से मौत के मामले में टॉप-5 राज्यों के बाद उत्तरप्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 24, आंध्रप्रदेश-31, तेलंगाना-26, वेस्ट बंगाल-20, जम्मू कश्मीर-7, कर्नाटक-20, केरला-4, बिहार-2, पंजाब-18, हरियाणा-3, ओडिशा-1, झारखंड में 3, उत्तराखंड-0, छत्तीसगढ़-0, हिमाचल प्रदेश-1, असम-1, अंडमान-निकोबार-0, नद्दाख-0, मेघालय-1, पुडुचेरी- 0 है। शेष राज्यों में भी कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *