दबंगों को ‘साइलेंट’ करने वाले IPS अब युवाओं को समझा रहे ‘विकास’ का ‘वैभव’

कुछ शख्स ऐसे होते हैं, जिन्हें कोई प्रोफेशन बांधे नहीं रख सकता। वो हर फील्ड के मास्टर होते हैं, क्योंकि उनके अंदर एक ऐसा जज्बा होता है जो हर काम को दिल से जीने का जुनून देता है। ऐसे ही एक सीनियर पुलिस अधिकारी हैं आईपीएस विकास वैभव। जी हां, बिहार के तेजतर्रार व लोगों के दिलों में राज करने वाले अफसर विकास वैभव इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानुपर से ग्रेजुएशन करने वाले विकास वैभव (Vikas Vaibhav) 2003 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं। वर्तमान में वे पुलिस हेडक्वार्टर, बिहार की एटीएस यूनिट में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) के पद पर तैनात हैं। विकास वैभव राजधानी पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं। हजारों लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत बन चुके आईपीएस विकास वैभव अपने ब्लाॅग को लेकर चर्चा में हैं। 2013 में शुरू किए गए ब्लाॅग Silent Pages : Travels in the Historical Land of India को उनके फैंस और फाॅलोअर्स बहुत पसंद करते हैं। भारत की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत पर उनकी पकड़ ऐसी है कि आप उनका एक लेख भी पढ लेंगे तो उनके फैंस हो जाएंगे। वे जहां भी जाते हैं, उसके बारे में इतनी बेबाकी व दिल से लिखते हैं कि कोई भी पढे तो उसे बार बार पढने का दिल करे। उनके इस ब्लॉग में उन छात्रों को बहुत फायदा हो रहा है जो इस तरह के विषयों पर रिसर्च कर रहे हैं.
Vikas Vaibhav
हालांकि, ताजा चर्चा उनके यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) ‘Vikas Vaibhav, IPS’ को लेकर हो रही है। उनके चैनल को देखकर लोग उन्हें यूट्यूब गुरु (Youtube Guru) कहने लगे हैं। अभी उनके लगभग 2 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। आपको शायद पता न हो, पर फेसबुक पर भी विकास वैभव बहुत ही सक्रिय रहते हैं। फेसबुक पर इनके तीन लाख फाॅलोअर्स हैं, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि ये युवाओं को किस तरह पसंद हैं।
फोटोग्राफी के शौकीन विकास वैभव (Vikas Vaibhav) का कहना है कि पुलिस को सिर्फ बंदूक ही चलाने नहीं आना चाहिए, उसे मानव हित के लिए भी कार्य करना चाहिए। वर्तमान में कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में पुलिस के किरदार की सराहना करते हुए विकास वैभव कहते हैं कि आज ऐसी ही जरूरत आप पड़ी है। आज जब पूरा विश्व एक महामारी से लड़ रहा है, ऐसे में पुलिस के जवान भी दिन रात कोरोना वाॅरियर्स (Corona Warriors) बनकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। कोरोना को लेकर उनका कहना है कि इस महामारी के खिलाफ हम जल्द ही जंग जीतेंगे।

IPS Vikas Vaibhav with his family
IPS Vikas Vaibhav with his family

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *