पटना : बिहार में रविवार को कोरोना के 66 नए मरीज मिले। इस महामारी से अब तक 6355 लोग संक्रमित हो चुके हैं। नए संक्रमितों में बांका जिले में 4, पश्चिमी चंपारण में 3, भागलपुर में 3, वैशाली में 4, भोजपुर में 1, सीतामढ़ी में 12, बक्सर में 4, शिवहर में 14, सारण में 11, पटना में 1, नवादा में 1, मुजफ्फरपुर में 2, पूर्वी चंपारण में 3, मुंगेर में 2, मधुबनी में 1 नए मरीज मिले हैं। एक दिन पहले शनिवार को सूबे में 193 नए मरीज मिले थे। इधर, पड़ोसी राज्य झारखंड में भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 1723 हो गई है। हालांकि इनमें से 816 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, 899 मरीजों का इलाज जारी है।
यूपी में सपा नेता व अखिलेश यादव के भाई को कोरोना
उत्तरप्रदेश में कोरोना से 13113 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें समाजवादी पार्टी के नेता, पूर्वी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई भी शामिल हो गए हैं। धर्मेंद्र यादव को 11 जून को तेज बुखार आया था। इन्होंने लखनऊ में अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। धर्मेंद्र यादव से जुड़े सभी लोगों की अब कोरोना जांच होगी।