पटना : बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में सूबे के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में भी अब कोरोना की जांच होगी। वो भी सिर्फ 10 मिनट में जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी। इसको लेकर पटना में सोमवार को रैपिड किट का प्रशिक्षण हुआ। मंगलवार तक सभी जिलों के सिविल सर्जन (सीएस) को रैपिड किट भेजा जाना है। फिलहाल पटना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा शुरू होने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना की रैपिड किट को वैसे स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा, जहां कोरोना के संक्रमितों की अधिक संख्या की आशंका है।
बेहद आसानी से किट करता है काम
कोरोना जांच वाली रैपिड किट में मरीज की एक उंगली को पहले निडिल से पंचर किया जाता है। इसके बाद दो बूंद खून किट पर डाल दिया जाता है। रैपिड किट पर खून आते ही उसका केमिकल काम करने लगाता है। फिर 10 मिनट में जांच रिपोर्ट आ जाती है।