पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या सोमवार की दोपहर 5175 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर में जारी आंकड़ों के मुताबिक 105 नए मरीज मिले हैं। इनमें मुजफ्फरपुर में चार, सीवान में 11, मुंगेर में 11, शेखपुरा में दो, मधेपुरा में दो, पश्चिमी पंचारण में पांच, सहरसा में तीन, कटिहार में पांच, किशनगंज में तीन, समस्तीपुर में तीन, पटना में एक, गोपालगंज में दो, अररिया में पांच, गया में छह, अरवल में चार, वैशाली में एक, सुपौल में तीन, भोजपुर में एक, बक्सर में 10, मधुबनी में 19, रोहतास में चार नए मरीज मिले हैं।
2405 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
सूबे में कोरोना के 2405 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 31 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 55 हजार हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9983 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 7 हजार पार कर चुका है।