पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है। शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित वैशाली निवासी जिस युवक की मौत हुई है, उसके संपर्क में करीब 121 लोग आए थे। इन लोगों का पता लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी जांच करा रही है। राहत की बात है कि मृत युवक के संपर्क में आए 121 लोगों में 65 लोगों की रिपोर्ट निगेटव आई है। हालांकि शेष लोगों में कोरोना के संक्रमण की आशंका है। बता दें कि वैशाली निवासी युवक एम्स गया था, वहां पर ट्रामा में अपना इलाज कराया था। एम्स के कोरोना नोडल प्रभारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि उस युवक के संपर्क में आने वाले चार डॉक्टर और दो अस्पताल अटेंड को घर में क्वारेंटाइन किया गया है। इधर, मृत युवक के भाई और बहन की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
चार जिलों में कोरोना का कहर
बिहार के चार जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है। इन जिलों में सीवान में सबसे अधिक मरीज हैं। सीवान कोरोना का हॉट स्पॉट है। इसके बाद मुंगेर जिला कोरोना के रेड जोन में है। फिर बेगूसराय और वैशाली में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है। सीवान में करीब 29 मरीज हैं। वहीं मुंगेर नौ, बेगूसराय में नौ और वैशाली में आधा दर्जन मरीज हैं