पटना : बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव केस आए। तीनों नए मरीज अलग-अलग जिले के हैं। राजधानी पटना के अगमकुआं इलाके में 21 साल का युवक संक्रमित मिला। मधुबनी के नरार में 24 साल का युवक और शिवहर के गढ़वा में 25 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 539 हो गई है। सुबह में एक मरीज पूर्णिया में मिला था। इधर, शिवहर में अब संक्रमितों की संख्या दो हो गई है।
पटना में पांच दिन से नहीं मिला था कोई केस
राजधानी पटना में पिछले पांच दिनों से एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला था। गुरुवार को एक मरीज मिलने के बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 45 हो गई है। बता दें कि पटना में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन हैं। यहां बेली रोड समेत दर्जन भर इलाके कंटेनमेंट जोन बने हैं।