पटना : देश में कोरोना का कहर इस महीने और बढ़ने वाला है। इसको लेकर दिल्ली एम्स के निदेशक प्रो. गुलेरिया ने देशवासियों को सचेत किया है। प्रो. गुलेरिया ने बताया कि मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले सप्ताह में कोरोना अपने चरम पर पहुंच सकता है। फिलहाल संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पास तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 126 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 2958 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, अब तक 14183 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर तेलंगाना में 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सीएम चंद्रशेखर राव ने इससे जुड़ा निर्देश जारी किया है।
दुनिया में 2 लाख 57 हजार लोगों की मौत
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 2 लाख 57 हजार 302 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 36 लाख 64 हजार 98 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 11 लाख 99 हजार 439 संक्रमित स्वस्थ भी हो हुए हैं। फिलहाल 22 लाख 7 हजार 357 एक्टिव मरीज हैं।