पटना : देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और संक्रमण बढ़ने की आशंका पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर उनके यहां की तैयारियों पर बात की। साथ ही केंद्र सरकार के स्तर से क्या मदद की जा सकती है, इसकी भी जानकारी मांगी। पीएम ने दिल्ली के तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों को अलग-अलग राज्य सरकार से खोजने की बात कही। इन लोगों पर विशेष नजर रखने को कहा। इतना ही नहीं पीएम ने अलग-अलग सेक्टर के प्रमुख लोगों से कोरोना पर बात और उनकी राय जानी। इससे पहले भी प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते रहे हैं और सुझाव लेने-देने का काम होता रहा है।
देश में 68 लोगों ने गंवाई जान, दो हजार से अधिक संक्रमित
कोरोना को लेकर देश के आंकड़ों पर नजर डाले तो गुरुवार तक यह आंकड़ा काफी बढ़ा है। बीते एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या और मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। अब तक करीब 2053 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। जबकि 68 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 123 लोग ठीक भी हुए हैं।