पटना : देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या
68 हो गई। इस दिन छह लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी। इसकी शुरुआत अमृतसर से हुई, जहां स्वर्ण मंदिर
के पूर्व हजूरी रागी और पद्श्री ज्ञानी निर्मल सिंह का इस वायरस के कारण मौत हो गई। इसके बाद इंदौर में दो बुजुर्गों की
मौत हो गई। इसमें एक महिला और एक पुरुष थे। इसके अलावा राजस्थान के अलवर में 85 साल के संक्रमित बुजुर्ग
ने दम तोड़ दिया, वहीं गुजरात के बडोदरा में भी एक अडेड़ की मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को 13 लोगों की जान
चली गई थी।
किस राज्य या शहर में कितनों ने गंवाई जान
बुधवार को कोराना से मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति की मौत हुई। जबकि उत्तरप्रदेश
के गोरखपुर और मेरठ में एक-एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई। महाराष्ट्र में एक ही दिन में चार लोगों की मौत हुई और कुल
संख्या 16 हो गई है। तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। इधर, बिहार से अच्छी खबर रही कि यहां
कोरोना के दो मरीज ठीक हो गए और अपने-अपने घर गए। वहीं, देश अब तक करीब 123 मरीज ठीक हो चुके हैं।