पटना : रामनवमी पर इस साल पटना के महावीर मंदिर में लॉकडाउन के कारण बिना भक्तों की ही पूजा हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब रामनवमी पर महावीर मंदिर सूना पड़ा रहा। हालांकि मंदिर के पुजारी ने अल सुबह पूरे विधि-विधान से भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि महावीर मंदिर में रामनवमी पर करोड़ रुपए का नवेद्दम बिकता था। पटना के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी केवल पुजारी नजर आए। भक्तों की भीड़ नहीं जुटी।
बिहार के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं श्रद्धालु
पटना के महावीर मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ी आस्था है। यहां बिहार के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं। ऐसा केवल रामनवमी पर ही नहीं, बल्कि आमदिनों में भी यह भीड़ देखने को मिलती है।