पटना : बिहार सरकार ने कोविड-19 की जांच के लिए आरटी-पीसीआर जांच शुल्क को घटा दिया है। अब लोगों को आरटी-पीसीआर जांच कराने के लिए 1500 रुपए ही देने होंगे। पहले जांच कराने पर 2500 रुपए देने होते थे। हालांकि सरकारी अस्पतालों में यह जांच मुफ्त में ही हो रही है। दरअसल, पटना हाईकोर्ट में कोरोना को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई में राज्य के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को यह जानकारी दी। ललित किशोर ने बताया कि आरटी-पीसीआर जांच शुल्क में कमी करने का फैसला लिया गया है। जिसका नोटिफिकेशन एक-दो दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
सूबे की 2% आबादी की भी नहीं हुई कोरोना जांच
पटना हाईकोर्ट में कोरोना से जुड़ी सात याचिकाओं की सुनवाई हुई। इसमें जेपी सेनानी दिनेश कुमार सिंह के वकील दीनू कुमार ने कोर्ट से कहा कि पूरे राज्य की दो प्रतिशत आबादी की भी कोरोना जांच नहीं की गई है। 12 करोड़ की आबादी है और सिर्फ नौ आरटी-पीसीआर मशीनें हैं। वकील दीनू ने यह भी कहा कि सुप्रीम और हाईकोर्ट कोर्ट के आदेश के बाद भी कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए।