पटना मेट्रो समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्‌घाटन, कैंसर संस्थान का शुभारंभ

पटना : पटना मेट्रो समेत कई योजनाओं का मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास और उद्‌घाटन किया। पटना मेट्रो प्राथमिक कॉरिडोर मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक नार्गाजुन कंस्ट्रक्शन को काम मिला है। यह कॉरिडोर लगभग 6.1 किलोमीटर का है। इसमें 553 करोड़ से पांच स्टेशन और डिपो को जोड़ने वाला एलिवेटेड स्ट्रक्चर बनाया जाना है। वहीं, कॉरिडोर 2 की लंबाई 14.5 किलोमीटर है। इसमें आठवें से 14वें किलोमीटर के बीच पांच स्टेशन बनाए जाएंगे। खेमनीचक दोनों कॉरिडोर का इंटर चेंज स्टेशन बनेगा।

सीतामढ़ी, वैशाली व सीवान में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने स्वाथ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यस किया। इसमें प्रमुख रूप से सीतामढ़ी, वैशाली और सीवान में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल शामिल हैं। इनके अलावा 12 अनुमंडलीय अस्पताल, तीन सदर अस्पताल का भी शिलान्यास किया है। वहीं, पटना स्थित आईजीआईएमएस में राज्य कैंसर संस्थान का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *