पटना : भागलपुर में मंगलवार की सुबह वकील पर जानलेवा हमला हुआ। अपराधियों ने घर से कुछ दूरी पर ही कोर्ट जाने के दौरान वकील पर गोलियां बरसाईं, जिसमें वकील बीरेंद्र मंडल के पिता की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद एसपी सुशांत कुमार सरोज, सिटी एएसपी पूरन कुमार झा, नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस घर वालों से घटनास्थल के पास के दुकानदारों से पूछताछ कर रही है।
कोर्ट में गवाह मैनेज नहीं कराने पर किया हमला
हमलावरों ने नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी वकील बीरेंद्र मंडल पर हमला किया था, लेकिन साथ में मौजूद पिता निशाना बन गए। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर अपराधी कोर्ट में गवाह मैनेज कराने के लिए बीरेंद्र मंडल पर दबाव बना रहे थे। जब बीरेंद्र ने इंकार कर दिया तो अपराधियों ने उन पर हमला किया।