यूपी से बिहार के लिए चलेंगी 166 बसें, दिवाली से पहले परिचालन होगा शुरू

पटना : बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर है। खासतौर पर उनके लिए जिनके परिचित या संबंधित उत्तप्रदेश में रह रहे हैं, क्योंकि उत्तरप्रदेश के 25 शहरों से बिहार के लिए 166 बसों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। दिवाली के पहले बसों का परिचालन होने लगेगा। यूपी रोडवेज और बिहार परिवहन मिलकर दोनों राज्यों के बीच बसें चलाने जा रहा है। बता दें पिछले साल सितंबर में यूपी रोडवेज और बिहार परिवहन के बीच समझौता हुआ था कि इन बसों का परिचालन मार्च 2020 से होगा, लेकिन लॉकडाउन की वजह से परिचालन शुरू नहीं किया जा सका था। जिसे अब शुरू किया जा रहा है।

यूपी के इन शहरों से बिहार आएंगी बसें
उत्तरप्रदेश के 25 शहरों से बिहार के लिए बसें चलेंगी। इनमें लखनऊ, वाराणसी, औरंगाबाद, आजमगढ़, माझीघाट, बलिया, गोरखपुर से छपरा, बक्सर से उजियारघाट, गोरखपुर से मुजफ्फरपुर, वाराणसी व चंदौली से भभुवा, वाराणसी, देवरिया व बलिया से पटना, भदोही से दरभंगा, वाराणसी से गया, गोरखुपर से सीवान और मोतिहारी, गोरखपुर से रक्सौल, वाराणसी से डेहरी, रामनगर से भभुआ, वाराणसी से आरा, बलिया से भरौली, अलीनगर से डेहरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *