पटना : बिहार में कोरोना के संदिग्ध मरीजों का अस्पताल से भागने का सिलसिल जारी है। रविवार को पटना के पीएमसीएच अस्पताल से 72 साल की कोरोना की संदिग्ध मरीज भाग गई। महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए जाने से पहले भी अस्पताल से भाग निकली। इससे पहले वह तीन दिनों से अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती थी। महिला को सर्दी-खांसी की शिकायत पर जनरल वार्ड में भर्ती रखा गया था। इधर, मामला उजागर होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि वृद्धा का सैंपल लिया जाना था, लेकिन वह धोखा देकर भाग गई। बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 60 हो गई है। ऐसे में इस तरह से अस्पताल से संदिग्ध मरीजों का भागना इस आंकड़े में बड़े स्तर पर इजाफा कर सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अफसरों को सजगता से काम करने का भले निर्देश दे रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही हर दिन सामने आ रही है।
क्वारेंटाइन सेंटर से लोगों का भागना जारी
सूबे के अलग-अलग जिलों में पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर से लोगों के भागने का भी सिलसिला जारी है। दूसरे राज्य या विदेश से आने वाले लोग यहां घंटे या फिर बमुश्किल एक दिन रह रहे हैं। फिर बदइंतजामी के कारण भाग जाते हैं।