पटना : बिहारवासियों के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा। इस दिन कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जबकि सीवान के दो संक्रमित लोग ठीक हो गए। ठीक होने वाले मरीजों में ओमान से लौटा वह युवक भी शामिल है, जिससे 21 लोग कोरोना के संक्रमित हो गए थे। अब सीवान में मरीजों की संख्या घटकर 23 हो गई है। यहां अब तक छह मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि सीवान में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 29 हो गई थी। इससे यह बिहार का वुहान कहना जाने लगा था। इसके बाद प्रशासन ने पूरी सख्ती बरती और संक्रमण चेन को तोड़ने का प्रयास अब भी जारी है। प्रशासन उस गांव में जहां 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वहां ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है। इसके लिए दो वॉच टावर बनाए गए हैं।
संक्रमित गांव के दो लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
बता दें सीवान के रघुनाथपुर के जिस गांव में संक्रमण फैला था, वहां के दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये दोनों लोग ओमान से आए और संक्रमित मरीज के पड़ोसी हैं। डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि अब महामारी ठीक होने की स्थिति में है।