पटना : बिहार में रविवार को कोरोना के 127 नए मरीज मिले। जबकि दो पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई। शनिवार को तीन लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में इस महामारी से अब तक 23 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 3692 लोग वायरस की चपेट में आए हैं। राहत की बात है कि इस दिन 209 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए। सूबे में अब तक 1520 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें सूबे में अब तक 75737 सैंपलों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटे में 181 नए केस सामने आए हैं। रविवार को सबसे अधिक बेगूसराय में 29 नए पॉजिटिव मिले। भागलपुर में 21, पूर्णिया में 13, किशनगंज में 7, कैमूर और कटिहार में 2-2, जमुई में 4, पटना में 4, खगड़िया में 3, शेखपुरा में 7, दरभंगा में 1, गया में 6, सारण में 2, मुंगेर में 1, भोजपुर में 2, अररिया में 1 और औरंगाबाद में 1 केस मिला है।
अधिक संक्रमित इलाके में विशेष सतर्कता की जरूरत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे के जिन इलाकों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैला है, वहां विशेष सतर्कता की जरूरत है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। ताकि उन इलाकों में संक्रमण का फैलाव रोका जा सके।