कोरोना को खत्म करने के लिए युवक की दी बलि, बोला- भगवान ने दिया था आदेश

पटना : कोरोना वायरस के दस्तक देने के साथ ही कई अफवाहें और अंधविश्वास भी पनप रहे हैं। वायरस को खत्म करने के लिए हर दिन तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। ऐसे में ओडिशा के कटक जिले से अंधविश्वास की सबसे बड़ी घटना सामने आई है। कटक के एक मंदिर के पुजारी ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए आदमी की बलि दे दी। आरोपी पुजारी ने कहा कि उसे सपने में भगवान ने ऐसा करने के लिए आदेश दिया था। बताया जाता है कि नरसिंहपुर थाना क्षेत्र के बांदहुडा के पास एक मंदिर है, उसके पुजारी संसारी ओझा ने एक स्थानीय युवक सरोज कुमार प्रधान का सिर काटकर मंदिर में चढ़ा दिया। पुजारी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

पुलिस बोली, दोनों के बीच चल रहा था विवाद
आरोपी द्वारा जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात की। इसके बाद पुलिस ने बयान दिया कि मृत युवक सरोज कुमार प्रधान और मंदिर के पुजारी संसारी ओझा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों में जमीन विवाद में बहस हुई थी और बात बढ़ने पर उसने प्रधान की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *