पटना : बिहार में कोरोना वायरस से करीब 7 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को 53 नए मरीज मिले। जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अररिया, अरवल, भागलपुर, दरभंगा, गया, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, पटना, रोहतास, समस्तीपुर और सीवान में नए मरीज मिले हैं। सीवान में 3, समस्तीपुर में 6, रोहतास में 17, पटना में 1, मधुबनी में 2, किशनगंज में 2, कैमूर में 1, गया में 1, दरभंगा में 16, भागलपुर में 1, अरवल में 1 और अररिया में 2 नए मरीज सामने आए हैं। अब सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6993 हो गई है। बुधवार को विभिन्न जिलों से 130 नए केस आए थे। इधर, कोरोना से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना स्थित एनएमसीएच में भर्ती दो मरीजों की जान चली गई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार दोनों मरीजों को एक दिन पहले यानी बुधवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें एक मरीज नालंदा और दूसरा दरभंगा का रहने वाला था।
अब तक 4776 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 4776 मरीज जीत चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 205 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए। हालांकि ये सभी अपने-अपने घर में 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रहेंगे।