पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की गुरुवार को मौत हो गई। इसमें राजधानी पटना का ज्वेलर्स और बिहारशरीफ का एक निवासी है। सूबे में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें पटना बांकरगंज के ज्वेलर्स सुनील गुप्ता की एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुनील फतुहा के स्थायी निवासी थे और गांधी मैदान के एक पास एक अपार्टमेंट में रह रहे थे। इनका बेटा भी संक्रमित है। ज्वेलर्स की कोरोना से मौत के बाद पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने चार जुलाई तक सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।
एक दिन में सबसे ज्यादा 374 लोग हुए स्वस्थ
सूबे में एक दिन में सबसे ज्यादा 374 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8381 हो गई है। गुरुवार को 108 नए मरीज मिले। इधर, पटना स्थित आरएमआरआई में कोरोना की जांच के लिए कोबास मशीन लगाई गई है। इस मशीन से हर दिन एक हजार से अधिक सैंपलों की जांच होगी।