पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या गुरुवार की दोपहर में 74 हो गई। दो नए मरीज बक्सर जिले के हैं। यहां 67 साल का एक व्यक्ति और 35 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को बिहार में कोरोना के छह नए मिले थे। इसके बाद सूबे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 72 हो गई थी। दो नए मरीजों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने की है। इधर, सूबे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 37 हो गई है। गुरुवार को एनएमसीएच से आठ और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसमें सीवान जिले के रघुनाथपुर के एक ही परिवार के छह लोग भी शामिल हैं। हालांकि एनएमसीएच से डिस्चार्ज होने वाले कोरोना के ये योद्धा अपने-अपने घर में 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहेंगे।
पटना का सुल्तानगंज इलाका किया गया सील
बता दें बुधवार को पटना में 11 दिन बाद कोरोना का मरीज मिला था। यह मरीज पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके में मिला है। इसके बाद प्रशासन ने सुल्तानगंज को सील कर दिया है। बताया जाता है कि जो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है, सुल्तानगंज में उसका ससुराल है। कोरोना संक्रमित मरीज का घर बिहारशरीफ है, वह पटना घूमने आया था। प्रशासन ने मरीज मिलने के बाद आसपास के 22 लोगों की कोरोना की जांच कराई है।