पटना : बिहार में दो दिन बाद सोमवार की देर शाम कोरोना के दो और मरीज मिले। अब सूबे में संक्रमितों की संख्या 66 हो गई है। दो नए मरीजों में एक बेगूसराय का निवासी है और दूसरा नालंदा का। बताया जाता है कि नालंदा निवासी 40 साल के मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री दुबई की है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने की है। वहीं बिहार में अब तक 29 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक मरीज की मौत हो चुकी है। यानी अब भी 36 मरीज एक्टिव हैं। इधर, नीतीश सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सड़कों पर हर तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है।
सूबे में सीवान में सबसे अधिक मरीज, बेगूसराय दूसरे नंबर पर
बता दें कि बिहार में सीवान जिला कोरोना का हॉट स्पॉट है। यहां अब तक 29 मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर बेगूसराय है, जहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या नौ है। इससे पहले मुंगेर कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर था। फिलहाल यहां एक भी मरीज नहीं है। वहीं, राजधानी पटना में पिछले एक हफ्ते से एक भी मरीज नहीं मिला है।