पटना : देश में मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन अवधि के बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी। अब तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा। इस निर्णय से अर्थव्यवस्था में गिरावट और आएगी, लेकिन पिछले चार दिनों से देश में कोरोना के मरीज और इससे संक्रमित लोगों के मरने का केस काफी बढ़ गया है। ऐसा लगता है देश में कोरोना का तीसरा फेज शुरू होने को है। जी हां, बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1211 नए मरीज मिले हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10363 हो गई है। इसमें 8988 मरीज इलाजरत हैं। बता दें कि चार दिन पहले तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात हजार ही थी।
महाराष्ट्र में आज मिले 121 मरीज
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 121 नए मरीज मिले। इसके साथ सूबे में मरीजों की संख्या 2455 है। वहीं, दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 लाख पार कर चुकी है। इस महामारी से करीब एक लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
2020-04-14