कोरोना का कहर एक बार फिर से पूरे देश में बढता जा रहा है। पाॅजिटिव केसेज तो बढ ही रहे हैं, मौत का आंकड़ा भी बढने लगा है। बिहार में रविवार को कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस मौत के साथ ही बिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। राज्य में अब तक 663 लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मृतक पटना के बेलछी का रहने वाला था। उसकी उम्र करीब 60 साल थी। बाढ़ के बेलछी प्रखंड के पैगंबरपुर का 60 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसके बाद इलाज के लिए 8 मई को बेलछी से पीएमसीएच भेजा गया था। उसे बेलछी के मुर्तजापुर गांव के क्वारंटाइन सेंटर से पीएमसीएच भेजा गया था। रविवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई।
बता दें कि बिहार में कोरोना से सबसे पहली मौत मुंगेर निवासी सैफ अली की पटना के एम्स में इलाज के दौरान हो गई थी। इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और सासाराम के एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। बिहार के बाहर के राज्यों के आने वालों की संख्या बढने के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ गई है।