लक्ष्मी वत्स, पटना।
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली जैसी जगहों पर इस वायरस ने विकराल रूप ले लिया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के देश में 28701 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई है। और इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8,78,254 पहुंच गया है। इनमें से 3,01,609 एक्टिव केस हैं और 5,53,471 मरीज ठीक हो गए हैं। देश में कोरोना से होने वाली कुल मौत का आंकड़ा 23,174 के पार हो गया है। भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों से ग्लोबल केस में भारत की शेयर 12 फीसदी तक बढ़ गई है। मतलब दुनिया के हर 100 कोरोना मरीज में से 12 मरीज भारतीय हैं। कोरोना ने केवल आम आदमी को ही नहीं बल्कि स्टार्स को भी पछाड़ दिया है।
बॉलीवुड में भी कोरोना का कहर जारी
कोरोना से संक्रमित होने वाली पहली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर थी, जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। उनके बाद प्रोड्यूसर करीम मोरानी, और उनकी दोनों बेटियां शजा और जोआ मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी। समय पर इलाज और सावधानी बरतने के कारण वे सब जल्द ठीक होकर अस्पताल से घर वापस आ गए। एक्टर किरण कुमार को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। 74 वर्षीय किरण ने हाल ही में अपना मेडिकल टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद फिलहाल उन्हें 10 दिनों के लिए होम क्वारनटीन में रखा गया है।
दो दिन पहले ही बच्चन परिवार के कई सदस्य करोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन है। उन्हें नानावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है ,जहां वे सब डॉक्टर की निगरानी में है। मुंबई में जहां 3 महीने के बाद तमाम सावधानियों को अपनाते हुए गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए शूट की अनुमति दी गई है,लेकिन इसी बीच एकता कपूर के पॉपुलर शो” कसौटी जिंदगी की ” के लीड स्टार पार्थ समथान की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। साथ ही अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी समेत 4 सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
सिंगर वाजिद खान का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, लेकिन उनकी मौत मुम्बई के चेम्बूर में स्थित सुरराणा सेठिया अस्पताल में हार्ट्र अटैक की वजह से हुई थी। वर्ल्ड के नंबर वन सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए है।बेलग्रेड और फिर क्रोएशिया के जदार में खेले गए टूर्नमेंट में वह संक्रमित होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उंगली और हर हर ब्योमकेश जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रेचल व्हाइट के साथ शिवाशीष सरकार , मोहिना सिंह और जगन्नाथ नीवांगुनेभी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। और साथ में ही बोनी कपूर, आमिर खान, करण जौहर और रेखा के स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गए है।