पटना : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) जल्द ही क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए दावा पेश करेगी। आईसीसी ने इसी हफ्ते कहा कि 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए अपनी ओर से दावा पेश करेंगे। आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्क्ल ने कहा कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को पूरी दुनिया देखना चाहती है। दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग क्रिकेट के प्रशंसक हैं। 90 प्रतिशत लोग क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने के पक्ष में हैं। दरअसल, काफी अरसे से ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर प्रयास चल रहे हैं। अब आईसीसी के इस फैसले पर बीसीसीआई (BCCI) का भी समर्थन है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
ओलंपिक कार्य समूह का हुआ गठन
2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को जगह दिलाने के लिए अभी आईसीसी लगा है। इसको अंजाम देने के लिए आईसीसी ने ओलंपिक कार्य समूह का गठन कर दिया है। यह समूह क्रिकेट को ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनाने की दिशा में काम करेगा। इस समूह के प्रमुख इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष इयान वॉटमोर होंगे। इनके साथ आईसीसी की स्वतंत्र निदेशक इंदिरा नूयी भी रहेंगी। इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेट तावेंग्वा मुकुहलानी, आईसीसी के एसोसिएट सदस्य निदेशक और एशियाई क्रिकेट परिषद के उपाध्यक्ष महिंदा वाल्लिपुरम और अमेरिका के पराग मराठे भी समूह में सदस्य होंगे।