बाढ़ से ट्रेनों की रफ्तार रुकी, कई के रूट बदले, पढ़ें पूरी सूची

पटना : बिहार में बाढ़ के कारण आवागमन खासा प्रभावित हुआ है। सड़क के बाद अब रेल परिचालन पर भी ब्रेक लग रहा है। बाढ़ के कारण भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। सुल्तानगंज से रतनपुर तक ट्रैक के दोनों ओर खतरे के निशान से ऊपर पानी बह रहा है। बरियारपुर लोहा पुल के पास अप और डाउन लाइन की ट्रैक धंस गई है। ऐसे में रेलवे ने इस मार्ग पर परिचालन रोक दिया है। साहिबगंज से आने वाली ट्रेनें भागलपुर में टर्मिनेट की गई हैं। जमालपुर से कई ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक जब तक पानी कम नहीं जो जाता ट्रेनें नहीं चलेंगी। कई जगहों पर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल रहीं हैं।

गनगनिया से रतनपुर के बीच सबसे अधिक खतरा
गनगनिया से रतनपुर के बीच ट्रैक के दोनों ओर बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। ऐसे में शनिवार की दोपहर से इस रूट पर परिचालन पर ब्रेक लगा दी गई। पीडब्ल्यूआई के इंजीनियर ने जगह-जगह ट्रैक की जांच की। जांच पूरी करने के बाद बरियारपुर के पास अप और डाउन लाइन पर खतरा बढ़ा हुआ मिला। रिपोर्ट के आधार पर रेल मुख्यालय ने ट्रेन सेवा बंद करने का आदेश जारी कर दिया।

ये ट्रेनें हुईं रद्द
14 अगस्त को 03072 जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस
14 अगस्त को 03432 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर
03459/60 जमालपुर भागलपुर जमालपुर
03419/20 भागलपुर मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस
03405 भागलपुर जमालपुर डीएमयू

इनको किया गया डाइवर्ट
15 अगस्त को 02335 भागलपुर एलटीटी स्पेशल वाया बांका-जसीडीह
14 अगस्त को 03413 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस वाया बरौनी
14 अगस्त को 03023 हावड़ा गया एक्सप्रेस वाया आसनसोल-झाझा
14 अगस्त को 03484 दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस वाया बरौनी
14 अगस्त को दिल्ली से खुलने वाली 02368 विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया झाझा-बांका
14 अगस्त को भागलपुर आने वाली 05956 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली कामाख्या वाया बरौनी
-14 अगस्त को भागलपुर आने वाली 05647 डाउन लोकमान गोवाहाटी दादर एक्सप्रेस वाया बरौनी
-14 अगस्त को गया से खुलने वाली 03024 गया हावड़ा एक्सप्रेस वाया झाझा

इनका शार्ट टर्मिनेशन
15 अगस्त को भागलपुर आने वाली 03071 हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस भागलपुर तक
14 अगस्त को 03235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी भागलपुर तक
15 अगस्त को 03401 भागलपुर दानापुर भागलपुर इंटरसिटी जमालपुर से
14 अगस्त को 03402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी जमालपुर तक
14 अगस्त को 03410 किऊल मालदा स्पेशल जमालपुर तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *