पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना अंतर्गत नल-जल योजना के ठेकेदार के घर और कार्यालय से करोड़ों रुपए बरामद हुए हैं। आयकर विभाग की दूसरी दिन की छापेमारी में ठेकेदार के पटना स्थित आवास से 2.28 करोड़ रुपए बरामद हुए। जबकि पांच अलग-अलग शहरों की छापेमारी में 75 करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने राजधानी पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया में कटिहार में शुक्रवार को भी छापेमारी की। गया में स्टोन चिप्स से जुड़े आठ कारोबारियों के यहां सर्वे किया। इसमें भी टीम को करोड़ों रुपए की हेराफेरी की जानकारी मिली है।
कटिहार से 17 लाख रुपए बरामद
आयकर विभाग की टीम को शुक्रवार की छापेमारी में भागलपुर में ठेकेदार भाइयों के घर से 75 लाख रुपए मिले। एक दिन पहले टीम को 52 लाख रुपए मिले थे और शुक्रवार को राशि मिली। उधर,, कटिहार से आयकर की टीम को 17 लाख रुपए मिले हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। उनकी सरकार बनी तो घोटालाबाजारों पर कार्रवाई करेंगे।